दुनिया के 8 सबसे अमीर पालतू जानवर, जानिए

मशहूर पॉपस्टार टेलर स्विफ्ट की पेट बिल्ली हाल ही में चर्चा में आ गई जब वह दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

दुनिया भर में कई लोग करोड़ों-अरबों के मालिक हैं। अमीर लोगों की इस सूची में देश-विदेश के कई लोगों के नाम शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सिर्फ इंसानों ही नहीं, बल्कि जानवर भी अमीरों की लिस्ट होती है। हाल ही में मशहूर हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की पालतू बिल्ली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ओलिविया बेन्सन दुनिया की तीसरी सबसे महंगी पालतू जानवर (Pet animal) बन गई है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर 8 पालतू जानवर (Pet animal)-

1. गुंतर IV (Gunther VI)

गुंतर IV दुनिया का सबसे अमीर डॉग ही नहीं, बल्कि सबसे महंगे जानवरों की सूची में पहले नंबर पर है। यह जर्मन शेफर्ड डॉग मौजूदा समय में लगभग 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति का मालिक है। गुंतर IV को यह जायजाद आज उनके गुंतर III से मिली है, जिसे यह पूरी प्रॉपर्टी उनकी मालकिन कार्लोटा लिबेंस्टीन से मिली थी। हैरानी की बात यह है कि इस डॉग की एक पर्सनल केयर टेकर भी है।

2. नाला (Nala)

नाला सिर्फ एक इंस्टाग्राम स्टार ही नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। सायमिस पर्शियन मिक्स इस बिल्ली के पास करीब 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।इतना ही नहीं यह बिल्ली 4.4 मिलीयन फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली कैट है, जिसके लिए इसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है।

3. ओलिविया बेन्सन (Olivia Benson)

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की पेट बिल्ली ओलिविया बेन्सन दुनिया के सबसे अमीर जानवरों की सूची में तीसरे नंबर पर है। अपनी मालिक टेलर स्विफ्ट के साथ कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में नजर आ चुकी ओलिविया मौजूदा समय में कुल 97 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन है।

4. सैडी, सनी, ल्यूक,लॉरेन और लैला

सैडी, सनी, ल्यूक,लॉरेन और लैला ओपेरा विनफ्रे के पालतू डॉग्स है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ओपेरा विनफ्रे में अपनी वसीयत में इनके नाम 30 मिलियन डॉलर की संपत्ति की है। इसी के साथ यह डॉग्स दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों की सूची में चौथे पायदान पर हैं।

5. जिफपॉम (Jiffpom)

दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवर की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पोमेरेनियन डॉग जिफपॉम है। 9.5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाला जिफपॉम इंटरनेट स्टार भी है। वहीं, बात करें इसकी संपत्ति की तो पेट डॉग के पास लगभग 25 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।

6. श्योपेट (Choupette)

मशहूर फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड की पालतू बिल्ली श्योपेट (Choupette) दुनिया की छठी सबसे अमीर पालतू जानवर है। अपने मालिक की मृत्यु के बाद इस बिल्ली को विरासत में लाखों की संपत्ति मिली। रिपोर्ट्स की माने तो इस कैट ने अपने मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों के जरिए 4.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। आज इस बिल्ली के पास करीब 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।

7. पॉन्टियक (Pontiac)

दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों (Pet animal) की लिस्ट में सातवें स्थान पर गोल्डन रिट्रीवर पॉन्टियक (Pontiac) का नाम शामिल है। हालांकि, बेट्टी व्हाइट के इस चहेते पालतू पेट की साल 2017 में ही मृत्यु हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉन्टियक के पास करीब 5 मिलियन डॉलर की विरासत थी

8. डग द पग

दुनिया के अमीर पालतू जानवरों की लिस्ट में अंतिम और आठवें स्थान पर मशहूर पालतू डॉग डग द पग है। इंस्टाग्राम पर काफी प्रसिद्ध यह डॉग अपने पोस्ट और विज्ञापनों के जरिए 1.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुका है।

Exit mobile version