Health  

इन 5 ड्रिंक्स से कैंसर होने का होता है खतरा, कहीं आप भी तो नहीं पी रहे

क्या आपको पता है कि आपके शरीर में कैंसर का कारण आपकी गलतियां होती हैं। यहां 5 ऐसे ड्रिंक के बारे में बातने जा रहे जो कैंसर का कारण हैं।

Causes of Cancer

Causes of Cancer

शरीर के किसी भी अंग में कैंसर (Causes of Cancer) होने के पीछे बड़ा कारण खानपान होता है। केमिकल्स युक्त चीजें, तंबाकू, अल्कोहल, पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड़ इसका बड़ा कारण होते हैं। यहां आपको ऐसे 5 पेय पदार्थ के बारे में बताएं के जो सीधे तौर पर एक नहीं, बल्कि दस प्रकार के कैंसर का कारण हैं।

कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है। कैंसर (Causes of Cancer) कई तरह का होता है और सबसे प्रमुख और घातक कैंसर में शुमार है ब्रेस्ट, लंग्स, माउथ, कोलन, रेक्टम, प्रोस्टेट, ब्लड कैंसर।

कैंसर के कारण (Causes of Cancer) क्या हैं?

डब्ल्यूएचओ के अनुसार कैंसर की वजह तंबाकू, हाई बॉडी मास इंडेक्स यानी मोटापा, शराब का सेवन, फल और सब्जियों का कम सेवन और शारीरिक गतिविधि की कमी के कारण होती हैं। तो चलिए जानें ऐसे कौंन से वो पांच पेय हैं जो कैंसर (Causes of Cancer) का कारण बनते हैं।

शराब है सबसे पहला और बड़ा कारण

शराब एक बड़ी वजह है कैंसर की। रोज अधिक मात्रा में शराब पीने वालों में नेक, लीवर, ब्रेस्ट और कोलन में कैंसर होने का खतरा कई गुना ज्यादा होता है। शराब का कभी-कभार सेवन तक के लिए भी मना किया जाता है। यदि कोई महिलाओं एक दिन में एक ड्रिंक और पुरुषों दो ड्रिंक से अधिक शराब पीता है तो उसमें कैंसर के चांसेज ज्यादा होंगे।

बोतल बंद पानी भी कैसर का कारण

बाजार में मिलने वाले बोतल बंद पानी भी कैंसर का कारण (Causes of Cancer) हैं। बता दें कि बोतल में बिस्फेनॉल-ए या BPA पाया जाता है, जो कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है। बीपीए एक हार्मोन अवरोधक के रूप में कार्य कर सकता है, जो बदले में कैंसर का कारण बनता है। बीपीए की वजह से ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और चयापचय संबंधी विकारों का खतरा बढ़ता है।

Causes of Cancer

कॉफी से भी है खतरा

कॉफी पीने का शौक भी कैंसर का कारण बनता है। अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर रिसर्च अनफिल्टर काफी कैंसर का कारण बनती है। अगर कॉफी पीना है तो बिना क्रीम, चीनी और फ्लेवर वाली कॉफी ही पी सकते हैं, क्योंकि शुगर और क्रीम के रूप में मौजूद फैट से मोटापा बढ़ सकता है और यह ब्लड शुगर को भी बढ़ा सकते हैं और कैंसर का कारण भी बनता है।

एनर्जी ड्रिंक्स

एनर्जी ड्रिंक में कैफीन और चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो कई तरह के कैंसर का करान बनने वाली समस्याओं को बढ़ा सकते हैं जैसे कि मोटापा या डायबिटीज।

सोडा भी है कई तरह के कैंसर का कारण

जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार डार्क कलर के सोडे में 4-मेल (4-Mel) होता है, जो कैंसर की वजह बनता है। ये तत्व कई तरह के कैंसर के लिए जिम्मेदार है।

Causes of Cancer