Sports  

IND VS WI : तीसरे टी20 में पूरी तरह से बदल जाएगी टीम

IND VS WI

IND VS WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में IST के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। इससे पहले दो टी20 हार चुकी टीम इंडिया अगर आज हार जाती है तो वो सीरीज गंवा देगी।IND VS WI

IND VS WI मैच का नतीजा

वेस्टइंडीज ने पहला टी20 चार रनों से जीता था। इसके बाद दूसरे टी20 में इंडिया टीम को दो विकेट से हार मिली। अब तीसरा टी20 जीतकर वेस्टइंडीज की टीम सात साल बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं हार्दिक पांड्या की टीम का लक्ष्य सीरीज हार के खतरे को टालने पर रहेगा।

इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से बदली हुई नजर आ सकती है। माना जा रहा है कि टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। तीसरे टी20 में हमें एक नया ओपनिंग जोड़ी देखने को मिल सकता है। वहीं अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार की टीम से छुट्टी भी हो सकती है।

यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू

आज होने वाली तीसरे टी20 में विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। वह पहली गेंद से ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अगर यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिलता है तो फिर वह ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। IND VS WI

IND VS WI : टीम इंडिया में हो सकते हैं कई बदलाव

भारतीय टीम तीसरे टी20 में कई बदलाव के साथ उतर सकती है। मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है। रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव की टीम में वापसी हो सकती है।

हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे। दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे, लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिए, जिनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को खेलने मिल सकता है।

IND VS WI : तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन – ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।