News  

Vodafone-Idea यूजर्स को 5G का चक्कर पड़ सकता है भारी,

5g Scam Alert - आपको भी यदि ऐसा मैसेज आता है तो आप सावधान हो जाइए।

भारत में 5G लॉन्च हो चुका है और बहुत जल्द ही भारत के हर शहर में इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा। जब से भारत में 5G रोल आउट शुरू हुआ है, तब से स्कैमर्स की एक्टिविटी भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। स्कैमर्स 5G को मोहरा बनाकर यूजर्स का व्यक्तिगत डाटा चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहकों को 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने में मदद करने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहकों को WhatsApp पर या फिर टेक्सट मैसेज पर एक मैसेज भेजा जा रहा है जो स्कैमर्स द्वारा सेंड किया जाता है। ये मैसेज यूजर्स को 5G नेटवर्क से जुड़ने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई एसएमएस में जो लिंक दिया गया है वो एक पेटीएम अकाउंट से जुड़ा हुआ है, जो यह संकेत देता है कि स्कैमर्स न केवल यूजर्स के निजी डाटा को चुराने की कोशिश में हैं बल्कि यूजर्स का अकाउंट भी चुराना चाहते हैं।

 

ये है मैसेज:

“Hi! Vi network is being upgraded to 5G! Your network experience will now be superior. Please Start Data Usage to Upgrade your Experience.”

खुद को रखें सुरक्षित 

अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो आपको उससे सुरक्षित रहना चाहिए। इस मैसेज में दिए गए लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें। ऐसा करने से न सिर्फ आपकी निजी जानकारी बल्कि आपका पैसा भी चुराया जा सकता है। इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें।

आपको बता दें कि न तो वोडाफोन आइडिया ने और न ही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अभी तक भारत में अपनी 5G सर्विसेज को रोल आउट करना शुरू नहीं किया है। फिलहाल, Reliance Industries की Jio और Bharti Enterprises की Airtel केवल दो टेलीकॉम कंपनियां हैं जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी 5G सर्विसेज को रोलआउट किया है। जहां एयरटेल को मार्च 2024 तक अपने पैन-इंडिया 5G रोल आउट को पूरा करने की उम्मीद है। दूसरी ओर, Jio ने कहा है कि वह 2023 के अंत तक भारत में अपना 5G रोल आउट पूरा कर लेगा।