बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक चाहते हैं तो ऐसे करे तैयारी

अब सभी बोर्ड (Board Exam) इंटर परीक्षा होने वाली है। आपके पास रिवीजन के लिए काफी कम समय बचा है। कई बच्चों में बेचैनी बढ़ रही होगी।

अब सभी बोर्ड (Board Exam) इंटर परीक्षा होने वाली है। आपके पास रिवीजन के लिए काफी कम समय बचा है। कई बच्चों में बेचैनी बढ़ रही होगी। कई पर टॉप करने का दबाव होगा। लेकिन घबराना बिल्कुल नहीं है। क्योंकि आखिरी के समय काफी कीमती हैं। आइये जानते हैं – BSEB, सीबीएसई और UP Board Exam etc. के लिए बचे इसमय में क्या करें और क्या न करें?

माना आपकी तैयारी पूरी हो चुकी है। लेकिन आखिरी समय में सटीक रणनीति जरूरी है। इन्हें ठीक से इस्तेमाल कर लिया तो बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में 90% से ज्यादा नंबर लाना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Board Exam:- क्या करें स्टूडेंट्स

  • यह समय केवल रिवाइज करने का है। कोशिश करें कि क्लास नोट्स से रिवीजन करें। टेक्स्ट बुक में तभी जाएं, जब आपके नोट्स में वह कंटेंट न मिले।
  • रिवीजन में उन विषयों, टॉपिक्स को ज्यादा समय दें, जो आपकी नजर में अभी भी कठिन हैं। लेकिन जिन चैप्टर्स को आप आसान समझते हैं, छोड़ना उन्हें भी नहीं है.
  • रिवीजन के साथ-साथ लिखने की प्रैक्टिस भी करते रहें। एग्जाम में यह बहुत काम आएगा। लिखते रहने प्रैक्टिस भी होगी, नींद भी नहीं आएगी।
  • फॉर्मूला, महत्वपूर्ण तिथियां, नाम जैसी चीजें किसी भी सब्जेक्ट में मायने रखती हैं. इन्हें रिवाइज करना न भूलें।
  • कई बार आपको लगता है कि टॉपिक याद हो गया. लेकिन लिखते समय याद नहीं रहता। ऐसे में खुद ही एग्जाम (मॉक टेस्ट) दें, सैंपल पेपर की प्रैक्टिस करें (बिल्कुल वैसे जैसे असल परीक्षा दे रहे हों)
  • अगर आपने जाने-अनजाने मॉडल पेपर नहीं देखे हैं, तो अब देख लें। मॉडल पेपर आपकी बहुत मदद करने वाले हैं। ये आपको एग्जाम पैटर्न से अच्छी तरह वाकिफ करा देंगे।
  • स्टडी रूटीन को एक बार फिर रिवाइज कर सकते हैं। बचे हुए दिनों में रोज, सारे सब्जेक्ट्स रिवीजन में कवर होने चाहिए। लेकिन ध्यान रखें पढने के घंटे बढ़ाएं, लेकिन सोने में कंजूसी न करें।
  • बाकी खेलने-कूदने, मजे करने की गतिविधियों पर लगाम लगा सकते हैं, लेकिन रोजाना हल्की एक्सरसाइज जरूर करें।
  • पढ़ते हुए 45 मिनट बाद छोटा ब्रेक जरूर लें, भले ही कमरे से बाहर न जाएं। इन दिनों सेहत का भी खास ध्यान रखा जाना है। कपड़े ठीक से पहनें। सादा-सुपाच्य घर का बना खाना ही खाएं।
  • इस दौरान दोस्त की कैसी तैयारी चल रही है, इसकी चिंता छोड़ दें। सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना लें। कुछ पूछना भी है तो टीचर्स की मदद लें। समय बचेगा और सटीक जानकारी भी मिलेगी।