Health  

गर्मियों में घर पर ऐसे करें त्वचा और बालों की देखभाल

सर्दी के मौसम की ही तरह गर्मियों (Summer) में भी त्वचा और बाल की देखभाल बहुत जरूरी होती है। गर्मी के मौसम में धूप और धूल मिट्टी के कारण त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए उनकी देखरेख का पूरा ख्याल रखना होता है। खुद को धूप से बचने और गर्मी (Summer)से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अच्छे सनस्क्रीन, सनग्लासेस, और स्कार्फ़ का इस्तेमाल करना आवश्यक है। इसके अलावा गर्मियों में त्वचा पर जमती हुई धूल, मिट्टी और पसीने की गंदगी को हटाने के लिए अच्छा स्क्रब, हर्बल साबुन और फेसवाश यूज कर सकते हैं।

आज हम आपको कुछ नेचुरल तरीके बताते हैं इनसे बचने के –

  1. सुबह उठ कर चाय कॉफी की बजाय नारियल पानी पीने से त्वचा और बाल दोनों स्वस्थ रहते हैं।
  2. त्वचा को मुलायम करने के लिए कच्चा दूध या मलाई चेहरे और हाथों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से धू लें। इससे त्वचा ग्लो हो जायेगी।
  3. टी बैग्स को भीगा कर फ्रिज में रखकर ठंडा करें। बाद में इन ठंडे टी बैग्स को आंखों पर रखें। इसे धीरे -धीरे चेहरे पर भी मसाज कर सकते हैं। ठंडे टी बैग्स से आपकी थकी हुई आंखों को आराम मिलेगा और चेहरा भी खिल उठेगा।
  4. अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए नींबू के रस में शहद और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इसी तरह शहद, नींबू और दही का मिक्सचर बालों पर लगाने से बाल भी मुलयाम होते है।
  5. सिर्फ नींबू का रस और शहद मिलाकर पर लगाने से भी त्वचा ग्लो करने लगती हैं। ऐसा करने से धूल भी साफ़ होती है। सोने से पहले नींबू का रस और शहद मिलाकर लगाने से त्वचा निखरती है। 10 मिनट बाद धो लें।
  6. त्वचा को सॉफ्ट करने के लिए कच्चा दूध या मलाई चेहरे और हाथों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से धू लें। इससे स्किन ग्लो हो जायेगी।
  7. मुलायम त्वचा के लिए ऑलिव ऑयल लगाकर मसाज करना फायदेमंद है।
  8. शहद, नींबू और दही का मिश्रण बालों पर लगाने से बाल मुलायम होते है।