Health  

बालो के ग्रोथ के लाभकारी है ये तेल, जानिए

खूबसूरती में ज्यादा निखार के लिए हर कोई लंबे और घने बाल (Hair) चाहता है। तेल आपके बालों को न सिर्फ पोषक तत्व देता है, बल्कि ये आपके दिमाग को भी रिलैक्स करता है।

खूबसूरती में ज्यादा निखार के लिए हर कोई लंबे और घने बाल (Hair) चाहता है। तेल आपके बालों को न सिर्फ पोषक तत्व देता है, बल्कि ये आपके दिमाग को भी रिलैक्स करता है। बालों में तेल की मसाज करने से स्कल में रक्त संचार बढ़ता है जिससे बाल तेज़ी से बढ़ते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के तेल मौजूद है और आप अपनी स्क्लेप स्किन के हिसाब से तेल चुन सकते है, लेकिन ज्यादा फायदे नेचुरल ऑयल लेने से है।

आइये जानते है 5 हेयर ऑयल जो बालों की ग्रोथ के लिए लाभकारी है…….

1. अरंडी का तेल (Castrol Oil)

अरंडी यानि कैस्ट्रॉल ऑयल बालों (Hair) की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अरंडी के तेल में विटामिन E, एंटीबैक्टीरियल और ओमेगा-6 जैसे गुण मौजूद होते हैं। अरंडी का तेल बहुत चिपचिपा होता है इसलिए आप इसे किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर लगाएं और 3-4 घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।

2. नारियल तेल (Coconut Oil)

नारियल तेल हमारे बालों के लिए बहुत हेल्दी होता है। नारियल तेल आपके बालों को नमी देता है जिससे बाल झड़ना, डैंड्रफ, रूखे बाल जैसे कई समस्या दूर हो जाती है। नारियल तेल खरीदते समय हमेशा उपयोग सामग्री पढ़े और 100% नेचुरल नारियल तेल ही खरीदें।

3. जोजोबा तेल (Jojoba Oil)

जोजोबा तेल बालों को सेहतमंद बनाता है और बालों को गहराई से पोषण देता है। जोजोबा तेल में विटामिन E, विटामिन C, विटामिन B कॉपर और जिंक मौजूद होता है जो पके बालों (Hair) को मज़बूत बनाने के साथ बाल झड़ना भी कम करता है। आप हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. तिल का तेल (Sesame Oil)

तिल के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3, ओमेगा-6 और विटामिन E जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ड्राई स्कल के लिए तिल का तेल बहुत लाभकारी होता है और साथ ही ये रुसी, बाल झड़ना, डैमेज बाल जैसी कई समस्या को दूर करता है। बेहतर परिणाम के लिए आप तिल के तेल में मेथी के दाने मिलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. चाय के पेड़ की तेल (Tea Tree Oil)

चाय के पेड़ की तेल बालों को सेहतमंद रखने के लिए बहुत फायदेमंद है। चाय के पेड़ की तेल आपके बालों को हानिकारक तत्वों से बचाता है और आपके बालों को झड़ने से रोकता है। हमेशा नेचुरल चाय के पेड़ की तेल का ही इस्तेमाल करें और हानिकारक प्रोसेस्ड ऑयल से बचें।