Health  

वज़न घटाने के लिए खाएं ये फूड्स, जानिए

वज़न घटाने (Weight loss) वाले सबसे पहले कार्बोहाइड्रेट पर कंट्रोल करना शुरू करते हैं। उन्हें लगता है कि कार्ब्स में कटौती किए बिना वजन नहीं घटने वाली है

वज़न घटाने (Weight loss) वाले सबसे पहले कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates) पर कंट्रोल करना शुरू करते हैं। उन्हें लगता है कि कार्ब्स में कटौती किए बिना वजन नहीं घटने वाली है, पर आज हम आपको पांच कार्ब्स के बारे में बताएँगे जो आपका वज़न बढ़ाते नहीं, बल्कि घटाने में तेज़ी लाते हैं।

Weight loss

शकरकंद (Sweet potato)

शकरकंद वज़न कम करने (Weight loss) की इच्छा रखनेवालों को जरूर खाना चाहिए। यह एक आलू की तुलना में कई गुना ज़्यादा सेहतमंद है। यह फ़ैट फ्री है और इसमें कैलोरीज़ व सोडियम की मात्रा भी काफ़ी कम होती है। एक सामान्य आकार के शकरकंद में 27 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है, शोधकर्ताओं ने अनुसार यह एडिपोनेक्टिन नामक हार्मान के स्तर को बढ़ा देता है, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है और मेटाबोलिज़्म दर को बढ़ाता है।

जौ (Barley)

देश के ग्रामीण इलाकों में जौ यानी बार्ली लोगों के नाश्ते का एक अहम् हिस्सा है। ब्रिटिश जरनल न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक़ फ़ाइबर्स से समृद्ध जौ खाने से गट हार्मोन्स का प्रोडक्शन अचानक बढ़ता है, जिससे मेटाबॉलिज़्म दर भी बढ़ती है। इससे भूख भी नि‌यंत्रित होती है। आप जौ की रोटी खा सकते हैं और इसका सूप बना सकते हैं।

ओट्स (Oats)

ओट्स एक कॉम्प्लेक्स कार्ब है। ओट्स खाने से आपका पेट भरा हुआ महसूस होगा। आपको भूख नहीं सताएगी क्योंकि इसे पचने में समय लगता है इसलिए यह मेटाबॉलिज़्म को भी ऐक्टिव रखता है। देर से पचने के कारण ब्लड शुगर का स्तर भी स्टेबल बना रहता है।

Weight loss

कीन्वा (Kinva)

आधा कप पके कीन्वा में क़रीब 20 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है। एक अच्छा कार्ब होने के साथ-साथ कीन्वा डायटरी फ़ाइब, प्रोटीन, एसेंशियल अमीनो एसिड्स, आयरन और विटामिन बी-12 का भी अच्छा स्रोत है। हम जानते है कि वज़न घटाने (Weight loss) में आयरन और विटामिन बी-12 की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जहां आयरन ऊर्जा के स्तर को बरक़रार रखता है, वहीं विटामिन बी-12 थकान महसूस नहीं होने देता है और शरीर को पोषक तत्वों के अवशोषण में भी मदद करता है।

होल ग्रेन ब्रेड (Whole Grain Bread)

एक पत्रिका द अमेरिकन जरनल ऑफ़ क्लीनिकल न्यूट्रिशन में छपी एक स्टडी में ओबीस वयस्कों को दो ग्रुप्स में बांटा गया था। पहले ग्रुप के लोगों को 12 हफ़्तों तक होल ग्रेन खाने दिया गया था, वहीं दूसरे ग्रुप के लोगों को प्रोसेस्ड ग्रेन। 12 हफ़्तों के बाद यह देखा गया कि जिस ग्रुप को होल ग्रेन खाने दिया गया था उनका बेली फ़ैट दूसरों की तुलना में ज़्यादा कम हुआ था। हम कह सकते हैं कि नियमित रूप से होल ग्रेन ब्रेड खाने से आप अच्छा ख़ासा वज़न कम कर सकते हैं।

Weight loss